सास की हत्या में बहू गिरफ्तार, चौंकाने वाली वजह आई सामने
Highlights
. कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखन खुर्द में तीन माह पहले हुई थी बुजुर्ग महिला की हत्या
. मृतका के परिजनों ने रंजिशन हत्या का लगाया था आरोप
. पुलिस ने हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सहारनपुर/देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखन खुर्द में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के बेटे की बहू को गिरफतार किया है। पुलिस ने हत्या का कारण गृहक्लेश बताया है।
यह भी पढ़ें: ‘हवन से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस’
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला सविता का शव घेर की छत पर पड़ा हुआ मिला था। हालांकि, मृतका के परिजनों ने कुछ लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर हत्या की जांच शुरू की थी। पुलिस को तीन माह बाद घटना के खुलासे तक पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका के बेटे विनित सैनी उर्फ बिट्टू की पत्नी पूजा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: विदेश से आए तीन शख्स की आनन-फानन में कराई गई जांच, Coronavirus को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
हत्या की जांच कर रहे निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मृतका और बहू में अक्सर क्लेश होता रहता था। जिसके चलते पूजा ने उसका गला दबा हत्या कर दी और शव को छत पर डाल दिया। उन्होंने बताया कि शुरू से ही शक परिजनों पर था। पूछताछ के लिए पूजा को हिरासत में लिया गया था। आरोप है कि मामूली विवाद को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था।
अब पाइए अपने शहर ( Saharanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज