सहारनपुर

फारूक अब्दुल्ला के बयान की देवबन्दी आलिम ने की निंदा

उलेमा बोले दूसरे देश से उम्मीद करना यह अच्छी बात नहीं
सुप्रीम काेर्ट और देश के प्रधानमंत्री से मांग करे ताे ठीक बात

सहारनपुरOct 13, 2020 / 05:39 pm

shivmani tyagi

deoband

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क, देवबन्द। देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने जम्मू कश्मीर के फारूक अब्दुल्ला के बयान को विवादित बयान करार देते हुए बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि चीन की सहायता से अनुच्छेद 370 की बहाली होगी। दूसरे देश से उम्मीद करना यह अच्छी बात नहीं है। अब्दुल्ला प्रधानमंत्री से या सुप्रीम कोर्ट से तो मदद मांग सकते हैं लेकिन चीन से उम्मीद करना ठीक नहीं। हम उनकी बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है।
यह भी पढ़ें

स्ट्रीट डॉग को लेकर नाेएडा की पॉश कालाेनी में दो पक्षों के बीच जमकर हुई स्ट्रीट फाइट

मुफ्ती असद कासमी ने कहा की जिस तरीके से फारुख अब्दुल्ला का बयान आया है कि चीन की मदद से 370 धारा की बहाली हो जाएगी तो उनके इस बयान से हम सहमत नहीं हैं। चीन कोई मायने नहीं रखता हमारे देश के अंदर दखलअंदाजी करने का, अगर फारूक अब्दुल्ला को एतराज है तो वह सुप्रीम कोर्ट में अपील डालें। केंद्र सरकार से इस चीज की मांग करें तो समझ में आता है लेकिन दूसरे देश का सहारा लिया जाए या दूसरा देश उसे हटवाएं। यह बात हमारी समझ से बाहर है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं उनकी बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं जो इस तरीके का बयान है वह सुप्रीम कोर्ट में अपील करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.