सहारनपुर

माैसम काे देखते हुए डीएम ने दिए कक्षा आठ तक के स्कूलाें की छुट्टी के आदेश, जानिए कब खुलेंगे स्कूल

बरसात के बाद माैसम में आईठ ठंडक काे देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के स्कूलाें की 24 जनवरी तक छुट्टी कर दी है।

सहारनपुरJan 22, 2019 / 06:24 pm

shivmani tyagi

निजी स्कूलों में पहुंचेंगे अधिकारी, पता करेंगे कब बढ़ाई थी फीस

सहारनपुर। लगातार बरसात आैर बढ़ी ठंड काे देखते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी काे निर्देशित किया है कि कक्षा आठ तक के सभी स्कूलाें की 24 जनवरी तक के लिए छुट्टी कर दी जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में सभी स्कूलाें का अवगत करा दिया है।
सहारनपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशन के अनुपालनाें में कक्षा आठ तक से सभी स्कूलाें की छुट्टी घाेषित कर दी गई है। उन्हाेंने बताया कि शीत लहराें आैर माैसम की दशा काे देखते हुए छुट्टी की गई है। सर्दी के माैसम में बच्चाें काे सुबह के स्कूल में जाने में परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए कक्षा 1 से 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त आैर सहायता प्राप्त उच्च व प्राथमिक स्कूलाें में 23 व 24 जनवरी के अवकाश की घाेषणा की गई है। उन्हाेंने यह भी बताया कि 25 जनवरी काे सभी स्कूल यथावत अपने समय पर ही खुलेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.