scriptBreaking: पत्रकार आशीष हत्याकांड, सीएम याेगी आदित्यनाथ ने की पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा | Double murder in saharanpur CM has helped 5-5 lakh to Family | Patrika News

Breaking: पत्रकार आशीष हत्याकांड, सीएम याेगी आदित्यनाथ ने की पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा

locationसहारनपुरPublished: Aug 18, 2019 02:01:22 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

खबर की खास बातें

रविवार सुबह घर में घुसकर कर दी गई दोनों भाइयों की हत्या
हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्याराेपी पड़ाेसी फरार
UP CM Yogi Aadityanath Help His Family

crime in up

up cm

सहारनपुर। पत्रकार आशीष हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार काे पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। रविवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद सहारनपुर के माधव नगर में पत्रकार आशीष और इसके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी पड़ाेसी फरार हो गए थे। सहारनपुर मुख्य विकास अधिकारी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री की इस घोषणा की पुष्टि की है।
सहारनपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला माधव नगर में रहने वाले आशीष और इसके भाई कि रविवार सुबह घर में घुसकर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आशीष एक दैनिक समाचार पत्र में रिपोर्टर थे सुबह इनका अपने ही सामने रहने वाले महिपाल सैनी के परिवार से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ देर बाद महिपाल सैनी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पत्रकार आशीष और इसके छोटे भाई काे घर में घुसकर गाेली मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त दाेनाें की रास्ते में ही माैत हाे गई। हत्या की इस वारदात काे अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गए।
इस घटना पर मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साए लोगों ने आरोपियों के मकान को आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। मौके पर तनाव को देखते हुए पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि हत्यारोपीयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि हत्याराेपियाें के परिवार की दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है और फरार लोगों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। दोपहर करीब 1:30 बजे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार आशीष और इसके भाई आशुतोष की मौत पर दुख प्रकट करते हुए दोनों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। पत्रकार आशीष कि 2 साल पहले ही शादी हुई थी जबकि छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो