scriptकिसान आंदोलन : 23 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, 13 निरस्त 10 चलेंगी आधे रास्ते से | Farmer movement: more than 23 trains affected, 13 canceled | Patrika News

किसान आंदोलन : 23 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, 13 निरस्त 10 चलेंगी आधे रास्ते से

locationसहारनपुरPublished: Oct 24, 2020 06:08:17 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से 4 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
जन शताब्दी और लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत 12 से अधिक ट्रेन निरस्त
गोल्डन टेंपल, डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस दौडेगी अंबाला तक

FESTIVE SPECIAL TRAIN---24 स्पेशल ट्रेनें मिली कोलकाता वासियों को

FESTIVE SPECIAL TRAIN—24 स्पेशल ट्रेनें मिली कोलकाता वासियों को

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क, सहारनपुर। पंजाब ( Punjab ) में किसानों के आंदोलन की वजह से ट्रेनों का संचालन अभी सामान्य नहीं हो पाया है। 13 ट्रेनें निरस्त की गई हैं और 10 से अधिक ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाए जाने का निर्णय रेलवे ने किया है। आशंका है कि यह ट्रेनें 4 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी।
यह भी पढ़ें

सात माह बाद रविवार से पटरी पर दाैड़ेगी आला हजरत एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। इसकी वजह यह है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनें रद्द हाेना यात्रा काे असुलभ बना देत है। त्याैहार में जाे लाेग अपने घरों को लाैटने की योजना बना रहे थे उनके लिए यह खबर परेशानी वाली हाे सकती है। ट्रेनों के निरस्तीकरण के बारे में अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन का कहना है कि पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों को कैंसिल और शार्ट टर्मिनेट किया गया है। अभी तक उम्मीद जताई जा रही है कि 4 नवंबर तक यह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 4 नवंबर के बाद जो भी निर्णय होगा वह तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि यात्री किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सफर करने से पहले रेलवे के राष्ट्रीयकृत पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह ट्रेन रहेंगी रदद्
ट्रेन संख्या 02054 और 02053 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04623 सहरसा से अमृतसर एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04656 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04655 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 24 व 31 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04888 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 21 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 02231 और ट्रेन संख्या 02232 लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04998 भटिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04612 श्री माता वैष्णों-देवी कटरा वाराणसी स्पेशल 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल 27 अक्टूबर व 3 नवंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी

यह ट्रेनिंग होगी शार्ट टर्मिनेट
ट्रेन संख्या 02903 मुंबई-सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल अंबाला तक चलेगी
ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा-टर्मिनल अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी
ट्रेन संख्या 03307 और ट्रेन संख्या 03308 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी
ट्रेन संख्या 04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर तक चलेगी
ट्रेन संख्या 02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर तक चलेगी
ट्रेन संख्या 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक चलेगी
ट्रेन संख्या 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक चलेगी
ट्रेन संख्या 09025 बांद्राटर्मिनल से अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी
ट्रेन संख्या 02355 पटना से जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन सहारनपुर तक चलेगी
ट्रेन संख्या 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल सहारनपुर तक चलेगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो