सहारनपुर मेडिकल कॉलेज सामने आई रैगिंग की घटना, विरोध करने पर छात्रों से मारपीट भी
सहारनपुरPublished: Feb 05, 2023 05:39:10 pm
राजकीय मेडिकल कॉलेज सरसावा में एक बार फिर रैगिंग की घटना सामने आई है। आरोप है कि विरोध करने पर सीनियर स्टूडेंट ने जूनियर स्टूडेंट के साथ मारपीट भी कर दी।


सहारनपुर मेडिकल कॉलेज की फाइल फोटो
सहारनपुर में अंबाला हाइवे पर सरसावा कस्बे के पास राजकीय मेडिकल कॉलेज है। यहां एक बार फिर से रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोपों के अनुसार 2019 बैच के छात्रों ने 2022 बैच के छात्रों की रैगिंग की और विरोध करने पर मारपीट कर डाली। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलने की बात की है। मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य का भी कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा हुआ तो जांच कराई जाएगी।