पीड़िता ने सहारनपुर महिला थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी थी। इसी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसका रिश्ता सहारनपुर के ही कोतवाली मंडी क्षेत्र के रहने वाले सचिन नाम के एक युवक से तय हुआ था। सचिन यूपी पुलिस में तैनात है और इन दिनों उसकी तैनाती बागपत में है। पीड़िता ने बताया कि उनकी रिंग सेरेमनी हुई थी। इसके बाद सचिन ने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था, जहां पर दोनों ने संबंध बनाए थे। इसके बाद लड़के के घरवाले दहेज की मांग करने लगे उन्होंने दहेज में क्रेटा कार मांगी और कार नहीं देने पर शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक उसने कई बार सचिन से बात करने की कोशिश की लेकिन सचिन ने कोई बात नहीं की और साफ कह दिया कि अगर कार नहीं देंगे तो यह शादी नहीं होगी। इसके बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और उसने पूरी घटना पुलिस को बताते हुए तहरीर दी अब महिला थाना पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं जिनमें शादी से ठीक पहले दूल्हे ने तो कभी ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर रिश्ता तोड़ दिया।