जिस समय फैक्ट्री में आग लगी वहां दो दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे। बताया जाता है कि अचानक से बारूद में आग लगी और फिर धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज सुनकर फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी मच गई। मजदूर खुद की जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस अफरा-तफरी में करीब आठ मजदूर झुलस गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि घटना दुखद है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ और पड़ताल में यही बात सामने आई है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी वहां कई मजदूर काम कर रहे थे फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों के आधार पर काम हो रहा था या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों को उपचार दिलाना प्राथमिकता है। सभी घायलों को बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है।
ये हुए घायल शक्ति पुत्र राकेश निवासी अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष अंकित पुत्र भूरे सिंह निवासी एटा उम्र 17 वर्ष देवेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी एटा उम्र 18 वर्ष सलिंदर पुत्र पूरन सिंह निवासी एटा उम्र 24 वर्ष
राजपुत्र सत्येंद्र निवासी हाथरस उम्र 22 वर्ष इंद्रेश पुत्र जगदीश निवासी नगला जनपद एटा उम्र 32 वर्ष जीतू पुत्र अमर सिंह निवासी एटा उम्र 25 वर्ष सुलेमान पुत्र कमरुद्दीन निवासी हाथरस उम्र 32 वर्ष