scriptसर्राफ परिवार को मौत के घाट उतारने वाला खूंखार हत्यारा जाेधन पुलिस कस्टडी से भागा, दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड | Five policemen suspended after escaping from killer police custody | Patrika News

सर्राफ परिवार को मौत के घाट उतारने वाला खूंखार हत्यारा जाेधन पुलिस कस्टडी से भागा, दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

locationसहारनपुरPublished: Dec 25, 2020 02:42:29 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

सहारनपुर के सहगल परिवार हत्याकांड में जाेधन काे हुई थी उम्रकैद
भाेपाल के एक मामले में पेशी पर ले जाया रहा था खूंखार अपराधी
शाैच के बहाने गाड़ी से उतरा और सिपाही काे धक्का देकर फरार

jodhan.jpg

कुख्यात अपराधी जाेधन

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर ( Saharanpur ) डकैती के लिए सर्राफ समेत उनके परिवार को बेरहमी से मौत के घाट उतार देने वाला कुख्यात अपराधी जोधन, पुलिस ( Saharanpur Police ) कस्टडी ( police custody ) से फरार हो गया है। सहारनपुर पुलिस उसे भाेपाल ( Bhopal ) ले जा रही थी। रास्ते में सिपाही काे धक्का देकर वह भाग गया। इस लापरवाही पर एसएसपी ने दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड ( five policemen suspended ) कर दिया है। अब जोधन की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी की इस स्मार्ट सिटी में 83 करोड़ रुपए की लागत से लगेंगे 950 कैमरे

वर्ष 2011 में सहारनपुर के जनकपुरी थाना क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले सर्राफ रमेश सहगल और उनके परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बच्चों को भी दीवार से पटक-पटक कर मार दिया गया था और पूरा घर खून से लाल हो गया था। इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने गंगोह क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के रहने वाले मेहरबान उर्फ ददिया उर्फ जोधन उर्फ नौशाद को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें

नए साल पर रखें अपने दिल का ख्याल, सर्दी बढ़ते ही बढ़ जाती हैं हार्ट अटैक की घटनाएं

जोधन मूल रूप से झांसी का रहने वाला है। वर्ष 2019 में जोधन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके खिलाफ भोपाल में भी हत्या के मुकदमे दर्ज थे। गुरुवार को हत्या के ही एक मामले में पेशी के लिए पुलिस इसे लेकर जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे सहारनपुर पुलिस लाइन से दरोगा विरेंद्र स्वरूप, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल सचिन संदीप और चालक प्रमोद कुमार सरकारी गाड़ी से कुख्यात अपराधी जोधन को लेकर भोपाल के लिए रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें

Video आंदाेलन ठीक नहीं सरकार और किसान बीच का रास्ता निकालें : रामदेव

बुधवार को रायगढ़ जिले के ब्यावरा थाना क्षेत्र में जोधन शौच करने के बहाने गाड़ी से नीचे उतरा और सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कराई। एसएसपी ने रायगढ़ एसएसपी ( bhopal police ) को फोन पर घटना की सूचना दी और वहां भी चेकिंग कराने के लिए आग्रह किया। इस मामले में प्राथमिक लापरवाही सामने आने पर दरोगा समेत सभी पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

मंदिर में नमाज अदा करने वाले फैजल खान को मिली जमानत, बोले- कैदियों से सीखें मोहब्बत करना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इस चिन्नप्पा ने बताया कि कैदी के फरार होने पर प्राथमिक लापरवाही के आधार पर सभी पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जोधन की तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो