पूर्व विधायक महावीर राणा के अंतिम संस्कार में उमड़ी हजारों की भीड़, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जताया दुख
सहारनपुरPublished: Oct 18, 2023 08:28:57 am
यूपी की प्रथम विधान सभा बेहट से विधायक रहे वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर सिंह राणा पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ मौजूद रही।


पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के दौरान
महावीर सिंह राणा कई दिन से बीमार चल रहे थे। करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हे उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया था। सोमवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार की सुबह उनकी अंतिम यात्रा सहारनपुर सिटी में स्थित अहमद बाग कालोनी वाले आवास से पैतृक गांव 'जीवाला' के लिए चली। अंतिम दर्शन के लिए गांव में पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर को रखा गया। यहां बड़ी संख्या में राजनीतिक -सामाजिक और व्यापारिक हस्तियों समेत समर्थकों ने उनके अंतिम दर्शन किए।