scriptलॉकडाउन के बीच सहारनपुर में बड़े पैमाने पर हाे रही थी गाेकशी, 4 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार 11 फरार | Gaukashi was staying in Saharanpur, 11 arrested including 4 women | Patrika News

लॉकडाउन के बीच सहारनपुर में बड़े पैमाने पर हाे रही थी गाेकशी, 4 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार 11 फरार

locationसहारनपुरPublished: May 23, 2020 08:45:27 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

फरार हुए 11 आराेपियों में सात नामजद
माैके से तीन गाेवंश भी किए गए बरामद

gangoh.jpg

saharanpur

सहारनपुर। लॉक डाउन ( lockdown ) के बीच जिले में गाेकशी का अवैध धंधा जोरो पर है। सहारनपुर पुलिस ( Saharanpur Police ) ने दाे दिन पहले एक गोकश काे ढेर किया था। अब एक मकान से 4 महिलाओं समेत 7 लोगों काे गाेकशी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जबकि कुछ फरार भी हाे गए।
यह भी पढ़ें

UP Police के लिए खुशखबरी, मॉडल Saloon में तब्दील होगा पुलिस लाइन का ‘Barber Shop’

यह कार्रवाई गंगाेह थाना पुलिस ने की है। एक सूचना पर पुलिस टीम लखनौती के एक मकान में छापा मारने पहुंची। यहां से पुलिस ने करीब तीन कुंतल गाेमांस और तीन जिंदा गाेवंश भी बरामद किए। माैके से चार महिलाओं समेत सात लोगों काे गाेकशी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके 11 साथी पुलिस काे देखकर भागने में कामयाब हाे गए।
यह भी पढ़ें

धू्म्रपान करने वालों को कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा, बचाव के लिए एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

माैके से पुलिस ने गाेवंश काटने के उपकरण भी बरामद किए। बरामद मांस का परीक्षण कराने के लिए पशु चिकित्सक काे बुलाया गया जिनकी निगरानी में जेसीबी से जंगल में गड्ढा खाेदकर जमीन में दबा दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह सस्ते दामों में पड़ाेसी राज्य हरियाणा से गाेवंश लाते हैं। यहां लाकर गाेवंश काटकर उन्हे महंगे दामों में बेच देते हैं ।
ये किए गए गिफ्तार

अकबर पुत्र अख्तर निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

अमजद पुत्र अकबर निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

हमीर पुत्र अकबर निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

रुकसाना पत्नी मूसा निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह
सब्बे पत्नी बिलाल निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

आसमा पत्नी गुलाब निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

फिरदाैसिया पत्नी अकबर निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

ये हाे गए फरार

जहीर पुत्र यामीन निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह
राशिद पुत्र मकसूद निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

नदीम पुत्र नानू निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

नवाब पुत्र मूसा निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

शहजाद पुत्र मूसा निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह
बिलाल पुत्र मूसा निवासी माेहल्ला कुरैशियान लखनाैती गंगाेह

नजरा पुत्र गुलाम अब्बास माेहल्ला साकरोर लखनाैती

इनके अलावा तीन चार महिलाएं व पुरुष जाे अज्ञात वह भी फरार हाे गई हैं।

ये है पकड़ने वाली पुलिस टीम
एसएसआई राधेश्याम, एसआई मदनपाल सिंह, कैलाश चंद्र शर्मा, सतीश कुमार, हैड कांस्टेेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, शांतनु, सन्नी, बलराम, महिला कांस्टेबल अंशु, मीनू आदि।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो