हैदरपुर हिन्दुवाला निवासी ऋषिपाल की भतीजी रेशमा की रविवार को शादी थी। रविवार सुबह ही रेशमा को लेने के लिए बारात गांव पहुंच गई थी। सभी लोग बहुत खुश थे। ऋषिपाल बारात का स्वागत करने के लिए जा रहा था। ऋषिपाल को जिम्मेदारी दी गई थी कि बारात को खाने के लिए बुलावा देना है।
अभी वह बारात को बुलावा देने लिए घर से निकला ही था कि गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास मधु मक्खियों के झुंड ने उस पर अचनाक हमला बोल दिया । यह हमला इतना खतरनाक था कि उपचार के लिए ले जाते वक्त ऋषिपाल की मौत हो गई। ऋषिपाल की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और शादी खुशियां गम में तब्दील हो गई।
यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी मधुमक्खियां मिर्जापुर क्षेत्र में इस तरह के हमले कर चुकी हैं। ऋषिपाल की मौत के बाद उनकी भतीजी को भी गमगीन माहौल के बीच विदा किया गया। इस घटना से पूरा गांव में दुख फैल गया। मधुमक्खियों ने हमला क्यों बोला इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।