scriptघर बनाना हुआ आसान, सस्ता हुआ सीमेंट ताे ईंट और सरिये के भी गिर गए दाम | House made easy, cement iron prices fell price of bricks has also down | Patrika News

घर बनाना हुआ आसान, सस्ता हुआ सीमेंट ताे ईंट और सरिये के भी गिर गए दाम

locationसहारनपुरPublished: Feb 09, 2021 08:14:35 am

Submitted by:

shivmani tyagi

एक सप्ताह में एक हजार रुपये तक सस्ता हाे गया है सरिया। ईंट और सीमेंट की कीमतों में भी गिरावट

If earning from your home, then commercial building

अब आर्थिक गणना का झटका , आप ऐसे कर रहे है अपने घर का इस्तेमाल तो माना जायेगा व्यवसायिक भवन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर. अगर लॉकडाउन में आप अपने सपनों का आशियाना नहीं बना पाए थे ताे आपके लिए अच्छी खबर है। सीमेंट से लेकर सरिया और ईंटों के दाम गिर गए हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार सरिये के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक फरवरी से अब तक अकेले सरिया करीब एक हजार रुपये सस्ता हाे गया है।
यह भी पढ़ें

Gold Price अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 9120 रुपये सस्ता हुआ साेना

सरिया काराेबारी हरपाल सिंह के अनुसार पिछले दिनाें सरिया 5600 रुपये कुंतल बिक रहा था। एक फरवरी से लगातार सरिये की कीमतें गिर रही हैं। अब सरिये के दाम 4700 रुपये तक आ गए हैं। इसी तरह से सीमेंट ( cement ) की कीमतों में भी गिरावट है। पिछले दिनाें तक सीमेंट का जो बैग 410 रुपये तक बिक रहा था अब उस बैग की कीमत घटकर 380 रुपये तक आ गई है।
यह भी पढ़ें

जानिये, ज्योतिष के अनुसार कौन से ग्रहों में परिवर्तन के कारण आई उत्तराखंड में फिर आपदा

ईंटों ( Bricks ) के रेट में भी 700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। हरपाल सिंह के ही अनुसार पिछले पंद्रह दिनाें में ईंटों की कीमतों में गिरावट आई है। जाे ईंटें पिछले दिनाें 5500 रुपये तक बिक रही थी उनकी कीमत अब गिरकर 4800 रुपये तक रह गई है। इन गिरी हुई कीमतों के बाद साफ है कि सपनाें का आशियाना बनाना अब आसान हाे गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो