scriptबिना इंटरनेट भी कर सकते हैं यूपीआई पैमेंट, जानिए आसान टिप्स | how to make upi payment without internet | Patrika News

बिना इंटरनेट भी कर सकते हैं यूपीआई पैमेंट, जानिए आसान टिप्स

locationसहारनपुरPublished: Jan 14, 2022 06:26:36 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

आज हम आपको पांच ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना इंटरनेट और बिना स्मार्ट फोन भी आसानी से UPI पैमेंट कर सकेंगे।

digital_payment.jpg

Digital Payment

सहारनपुर. अधिकांश लोग यही जानते हैं कि डिजिटल पेमेंट Digital Payment करने के लिए इंटरनेट और स्मार्ट फोन Smart Phone होना जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं कि जिनकी मदद से आप बगैर इंटरनेट Internet और बगैर स्मार्ट फोन के भी आसानी से सुरक्षित यूपीआई पैमेंट कर सकते हैं।
दरअसल जब हम घर से बाहर होते हैं तो हमे हर जगह इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिलती। इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने पर हम ऐप के माध्यम से यूपीआई पैमेंट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बिना स्मार्ट फोन और इंटरनेट के भी यूपीआई पैमेंट आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए हमें सिर्फ पांच आसान से स्टैफ फॉलो करने होते हैं। इन स्टैप के जरिए आप Paytm , Airtel Payments Bank , Amazon Pay , PhonePe और BHIM UPI Payment कर सकते हैं।
स्टैप -1

अगर आपके पास स्मार्ट Smart phone फोन नहीं है तो आपको अपने कीपैड वाले फोन से *99# डॉयल करना है। इस Option का इस्तेमाल करने के लिए आपका BHIM UPI पर Account बना होना चाहिए और जिस नंबर से आप यह कोड Dial कर रहे हैं वह मोबाइल नंबर भी बैंक खाते Bank Account से लिंक होना चाहिए।
स्टैप -2

*99# डायल करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर माय प्रोफाइल My Profile , सेंड मनी Send Money, रिसिव मनी Ricive Money , पेंडिंग रिक्वेस्ट Pending Request और चेक बैलेंस Ckeck Balance जैसे ऑप्शन Option दिखाई देंगे। हर ऑप्शन के सामने एक नंबर लिखा होगा। आप जो भी ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे लिखी संख्या को अपने मोबाइल फोन में डायल करेंगे।
स्टैप – 3

इस तरह से आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग तरह के ऑप्शन आएंगे। अब अगर आपको पैसे भेजने हैं तो सेंड मनी Send Money ऑप्शन को सलेक्ट करना है। इसके बाद फोन आपसे पैसे भेजने का तरीका पूछेगा। इसके बाद आपको सीधे बैंक खाता Bank Account , यूपीआई BHIM UPI या फिर फोन नंबर Phone NUmber में से कोई एक तरीका चुनना होगा। इसके बाद आपको उस व्यक्ति की यूपीआईडी भरनी होगी जिसे पैसे भेजने हैं।
स्टैप-4

इसके बाद अंतिम स्टैप आता है। इस स्टैप में आपकाे उतनी रकम भरनी है जितनी रकम आप भेजना चाहते हैं। इसके बाद आप सेंड विकल्प चुनेंगे और पैसा ट्रांसफर हाे जाएगा। इसके बाद आपकाे एक कन्फर्मेशन मैसेज भी मिलेगा। यह सुविधा सभी नेटवर्क उपलब्ध हाेती है। आपको इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महज 50 पैसे का भुगतान सर्विस प्रोवाइडर कंपनी काे करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो