Saharanpur: बीमार पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाला पति पुलिस के हत्थे चढ़ा
सहारनपुरPublished: Sep 16, 2023 12:09:26 am
सहारनपुर के मोहल्ला न्यू शारदानगर में बीमार पत्नी ने बेड पर शौच कर दिया। इस पर पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।


हत्यारोपी पति पुलिस हिरासत में
कुतुबशेर थानाक्षेत्र के न्यू शारदानगर निवासी 30 वर्षीय संदीप ने अपनी पत्नी अलका को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जाता है कि 29 वर्षीय महिला काफी बीमार थी। बीमारी के चलते उसने बेड पर ही शौच कर दिया। इस बात पर पति हैवान बन गया और उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। क्रूरता से इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके पर ही बैठा रहा। सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।