सहारनपुर

लाेकसभा चुनाव: यूपी के सहारनपुर में बनाकर बेचे जा रहे थे पिस्टल, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

काेतवाली मंडी पुलिस ने पकड़ी हथियाराें की फैक्ट्री
तीन साल से हथियार बना रहा था गिराेह
पंद्रह हजार रुपये में बेचे जा रहे थे पिस्टल
 

सहारनपुरMar 19, 2019 / 12:03 am

shivmani tyagi

saharanpur police

सहारनपुर।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है पुलिस ने इस फैक्ट्री को चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से .315 बोर के चार तमंचे .12 बोर के तमंचे। एक देशी बंदूक .12 बोर, 3 देशी रिवाल्वर .32 बोर, 21 जिंदा कारतूस .12 बोर, 4 जिंदा कारतूस .32 बोर समेत एक वेल्डिंग मशीन और अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इस कामयाबी के बाद सहारनपुर एसएसपी ने कोतवाली मंडी पुलिस की पीठ थपथपाई है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम नौशाद पुत्र शौकत अली निवासी चांद कॉलोनी गली नंबर 7 और मोहम्मद साजिद पुत्र शमशाद निवासी आजाद कॉलोनी थाना मंडी बताएं है। एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक जब पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले करीब 3 वर्षों से तमंचा बनाने का काम कर रहे हैं। बताया कि हम तमंचे तैयार करने के बाद उन्हें नुकुड़ और मिर्ज़ापुर आदि कस्बों में भेजते हैं। एक तमंचे को तीन से ₹4000 में बेचा जाता है जबकि रिवाल्वर की कीमत 10000 से ₹15000 है। गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद ने यह भी बताया कि वह 2015 में थाना ककुतुबशेर से तमंचे बनाने की फैक्ट्री संचालित करने के आरोप में जेल जा चुका है। उस वक़्त भी पुलिस ने इससे काफी बड़ी तादाद में हथियारों का जखीरा बरामद किया था। पुलिस का कहना है कि इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुताई जा रही है।

तो क्या इलेक्शन के लिए तैयार हो रहा था जखीरा
पुलिस पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि पिछले 2 दिनों में इन्होंने अपनी फैक्ट्री में प्रोडक्शन बढ़ा दिया था ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि क्या फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों का इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जा रहा था। सवाल यह भी है कि क्या जिले में इस तरह की और भी फैक्ट्रियां चल रही है ?

Home / Saharanpur / लाेकसभा चुनाव: यूपी के सहारनपुर में बनाकर बेचे जा रहे थे पिस्टल, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.