बसपा से निकाले जाने के बाद आज अपना सियासी दांव चलेंगे इमरान मसूद, जुटने लगे समर्थक
सहारनपुरPublished: Sep 10, 2023 10:36:52 am
बसपा ( BSP ) से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद ( Congress ) कांग्रेस और रालोद ( RLD ) में से किसी के साथ जाएंगे या निर्दलीय चुनाव लडेंगे ? इसकी घोषणा आज होगी। अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना ( Sager Ratna ) में यह घोषणा होगी। यहां समर्थकों ने जुटना शुरू कर दिया है।


अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना में कार्यक्रम की तैयारियां
हर कोई जानना चाहता है कि बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद का अगला कदम क्या होगा ? जब इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित किया गया तो उन्होंने उसी दिन कहा था कि दस सितंबर को समर्थकों की मिटिंग है। उसी मीटिंग में तय होगा कि वो अब क्या करेंगे। इसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और दस सितंबर का इंतजार किया जा रहा था।