scriptImran Masood called a meeting of supporters in saharanpur Sager ratna | बसपा से निकाले जाने के बाद आज अपना सियासी दांव चलेंगे इमरान मसूद, जुटने लगे समर्थक | Patrika News

बसपा से निकाले जाने के बाद आज अपना सियासी दांव चलेंगे इमरान मसूद, जुटने लगे समर्थक

locationसहारनपुरPublished: Sep 10, 2023 10:36:52 am

Submitted by:

Shivmani Tyagi

बसपा ( BSP ) से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद ( Congress ) कांग्रेस और रालोद ( RLD ) में से किसी के साथ जाएंगे या निर्दलीय चुनाव लडेंगे ? इसकी घोषणा आज होगी। अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना ( Sager Ratna ) में यह घोषणा होगी। यहां समर्थकों ने जुटना शुरू कर दिया है।

imran_masood_meeting.jpg
अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना में कार्यक्रम की तैयारियां
हर कोई जानना चाहता है कि बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद का अगला कदम क्या होगा ? जब इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित किया गया तो उन्होंने उसी दिन कहा था कि दस सितंबर को समर्थकों की मिटिंग है। उसी मीटिंग में तय होगा कि वो अब क्या करेंगे। इसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और दस सितंबर का इंतजार किया जा रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.