पाडली ग्रांट निवासी सईद का आठ साल का बेटा आमिर घर के पास स्थित आम के बाग में खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों के एक झुंड ने मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया। इन कुत्तो ने मासूम को बुरी तरह से घायल कर दिया।।शोर सुनकर सुनकर परिजन मोके पर आये और आमिर को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा।
इस घटना के बाद से बच्चे के परिवार वाले दुखी हैं और पूरे गांव में लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं और कभी भी उनके बच्चों के साथ भी इस तरह की घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मिलकर आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है उन्हें पकड़वाकर गांव से दूर भिजवाने की मांग की है।