scriptकांवड़ यात्रा काे लेकर अलर्ट, बम निराेधक दस्ताें की निगरानी में रहेंगे कावड़ शिविर | kanvad yatra me shiviro pr bhi aatnki shaya | Patrika News

कांवड़ यात्रा काे लेकर अलर्ट, बम निराेधक दस्ताें की निगरानी में रहेंगे कावड़ शिविर

locationसहारनपुरPublished: Jul 26, 2018 07:03:08 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

कांवड़ यात्रा के दाैरान इस बार कावड़ शिविराें की भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। शिविराें की सुरक्षा के लिए बम निराेधक दस्ते लगाए जाएंगे।

moradabad

कांवड़ यात्रा

सहारनपुर।

कांवड़ यात्रा काे लेकर इस बार आतंकी अलर्ट की संवेदनशीलता सिर्फ कावड़ मेले आैर कांवड़ मार्ग काे लेकर ही नहीं है इस बार कांवड़ शिविराें काे लेकर भी कड़ी निगरानी बरती जाएगी। कांवड़ शिविराें पर भी इस बार आतंकी खतरा मंडरा रहा है। यही कारण है कि इस बार कांवड़ शिविराें की निगरानी बम निराेधक दस्तें करेंगे आैर दिन में दाे बार कांवड़ शिविराें की निगरानी की जाएगी। इस दाैरान कांवड़ शिविराें के आस-पास भी चेकिंग की जाएगी । इसके लिए सहारनपुर में भी तैयारी कर ली गई है। हरिद्वार की सीमा से सहारनपुर आैर आस-पास के सभी जिलाें में जहां कावड़ शिविर लगे हैं उन सभी की निगरानी बम निराेधक दस्ते करेंगे। इसके लिए सभी जिलाें में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। यह दस्ते कांवड़ शिविर आैर शिविराें के आस-पास जमीन के नीचे तक जांच पड़ताल करेंगे कि कहीं काेई आपत्तिजनक वस्तु या विस्फाेटक सामग्री शिविर के नीचे या आस-पास ना हाे।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में गली के लाेगाे ने नहीं हाेने दी चेकिंग ताे कार्पाेरेशन टीम ने पूरी गली की ही काट दी बिजली जानिए फिर क्या हुआ

सीसीटीवी की भी हाेगी निगरानी

अभी तक आपने सीसीटीवी से निगरानी सुनी हाेगी लेकिन इस बार कांवड़ मेले के दाैरान सीसीटीवी की भी निगरानी भी हाेगी। इस बार केवल सीसीटीवी लगाकर ही शिविर संचालक इतिश्री नहीं कर पाएंगे सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमराें की डिस्पले की निगरानी के लिए भी शिविर संचालकाें काे ड्यूटी लगानी हाेगी। लगातार एक व्यक्ति सीसीटीवी से आ रही पिक्चराें की निगरानी करेगा आैर यह देखेगा कि काेई संदिग्ध या अलग से गतिविधि ताे नहीं चल रही। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि सभी कांवड़ शिविर संचालकाें काे अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैँ। एेसा काेई भी शिविर नहीं हाेगा जिसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हाेगा। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि शिविर में संचालकाें की आेर से सीसीटीवी कैमराें की पिक्टर की निगरानी के लिए भी एक व्यक्ति रहेगा जाे यह वीडियाे काे देखता रहे। इनके अलावा सभी शिविराें पर एमरजेंसी नंबर लिखवाएं जाएंगे आैर शिविराें की जांच के लिए बम निराेधक दस्ते जांच करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो