पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना नाम निवारक उर्फ निवास पुत्र सईद निवासी खजुरहेडी थाना नकुड जनपद सहारनपुर, दूसरे ने अपना नाम चांद पुत्र फुरकान निवासी खजुरहेडी थाना नकुड और तीसरे ने अपना नाम अंकित पुत्र सुखपाल निवासी मौहल्ला नन्दपुरी मानकमऊ थाना कुतुबशेर जपद सहारनपुर बताया है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का पांच लीटर कच्ची शराब और 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। इन्होंने ये भी बताया कि ड्राई डे की वजह से यूपी में शराब बिकने की उम्मीद थी इसलिए हरियाणा से शराब लाये थे। पुलिस ने तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
जानिए पूरा मामला दरअसल तस्करों के पहले से ही यह अंदेशा था कि विश्व नशा मुक्ति दिवस पर यूपी सरकार ड्राई-डे घोषित करेगी और ऐसे में पीने वाले अच्छे दामों पर उनसे शराब खरीद लेंगे। यही कारण था कि इन्होंने कच्ची शराब निकाली और पड़ेसी राज्य हरियणा से शराब खरीद ली। जिस तस्कर की समझ में जो भी आईडिया आया उन्होंने उसी के मुताबिक अपना स्टॉक खड़ा कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अलग-अलग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।