पुलिस की मानें तो करीब 350 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। इस शराब की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। इस शराब को नष्ट करने के आदेश न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज ने दिए थे। यह शराब अलग-अलग तस्करों से पकड़ी गई थी और फतेहपुर थाने के मालखाने में रखी हुई थी। इसमें अंग्रेजी और देसी दोनों ही तरह की शराब थी। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर न्यायालय के आदेश अनुसार गड्ढा खुद वाया और शराब की बोतलों को तोड़कर जमीन में दफन किया। बोतलों को तोड़कर इसलिए दफन किया गया क्योंकि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पुलिस ने पहले शराब को जमीन में दफन कर दिया लेकिन बाद में बेवड़ो और शराबियों ने दोबारा से गड्ढा खोदकर उस शराब को निकाल लिया।
ऐसे में न्यायालय ने आदेश दिए थे कि शराब की बोतलों को तोड़कर दफन किया जाए ताकि शराब को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके। इस तरह करीब 350 लीटर शराब जमीन में गड्ढा खोदकर बहा दी गई और उसे हमेशा के लिए नष्ट कर दी गई। यह शराब अलग-अलग 82 मुकदमों से संबंधित थी। यानी 82 अलग-अलग मामलों में इस शराब को पकड़ा गया था। कई वर्षों से फतेहपुर थाना पुलिस इसे माल मुकदमा के रूप में रखी हुई थी और उसकी रखवाली कर रही थी।