scriptलाेकसभा चुनावः कांग्रेस से इमरान मसूद ताे आप पार्टी से इस नेता ने किया नामांकन | Loksabha chunav Congress Leader Imran masood file nomination | Patrika News

लाेकसभा चुनावः कांग्रेस से इमरान मसूद ताे आप पार्टी से इस नेता ने किया नामांकन

locationसहारनपुरPublished: Mar 23, 2019 12:41:02 am

Submitted by:

shivmani tyagi

संसद की प्रथम लाेकसभा सीट से किया इमरान ने नामांकन दाखिल
इमरान के बाद आप पार्टी के नेता याेगेश दहिया करने पहुंचे नामांकन
भाजपा आैर गठबंधन प्रत्याशी के पास अब सिर्फ एक दिन शेष

loksabha chunav 2019

imran masood

सहारनपुर। लाेकसभा चुनाव 2019 में संसद की प्रथम लाेकसभा सीट सहानपुर से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने शुक्रवार काे अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इमरान मसूद के अलावा शुक्रवार काे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी याेगेश दहिया आैर निर्दलीय प्रत्याशी अमर बहादुर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक सहारनपुर सीट के लिए 18 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं जबकि इनके सापेक्ष चार नामांकन पत्र ही दाखिल हुए हैं। अब नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गठबंधन आैर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियाें के अलावा नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले अन्य उम्मीदवाराें के पास सिर्फ एक दिन का समय शेष बचा है। शनिवार यानि आज आैर रविवार यानि कल की छुट्टी है। एेसे में सिर्फ साेमवार यानी 25 मार्च का दिन शेष बचा है। सहारनपुर में नामांकन प्रपत्राें की जांच 26 काे हाेगी आैर 28 मार्च काे उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। संसद की प्रथम लाेकसभा सीट पर मतदान 11 अप्रैल काे हाेगा।
शुक्रवार काे इन्हाेंने खरीदें नामांकन पत्र

शुक्रवार काे नामांकन प्रपत्र खरीदने वालाें की भी लाइन लगी रही। दिनभर में छह प्रपत्र बिके। इन्हे खरीदने वालाें में भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के अलावा बृजपाल सिंह, राजीव प्रताप सैनी, रविंद्र कुमार, हाफिज उवैश आैर तसलीम कमाल के नाम शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो