scriptWeather Alert: माैसम विशेषज्ञों का अलर्ट, 48 घंटे बाद माैसम में हाेने जा रहा बड़ा बदलाव | Major change in the Weather going to take place after the next day | Patrika News

Weather Alert: माैसम विशेषज्ञों का अलर्ट, 48 घंटे बाद माैसम में हाेने जा रहा बड़ा बदलाव

locationसहारनपुरPublished: Oct 03, 2019 07:19:24 am

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

48 घंटों में कई स्थानों पर बरसात की चेतावनी
बरसात के बाद माैसम हाेगा शुष्क बढ़ेगी परेशानी
बदलते माैसम में स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत

weather alrt

माैसम का अलर्ट

सहारनपुर। मौसम विशेषज्ञों ने अगले दाे दिन में माैसम (weather) में बड़े बदलाव हाेने की आशंका जताई है। यह आशंका मुख्य रूप से वेस्ट यूपी और दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में पड़ने वाले क्षेत्र के माैसम (Weather) काे लेकर है।
मेरठ विश्व विद्यालय (Meerut University) के माैसम विभाग (weather Department) की (weather news) माैसम रिपाेर्ट के अनुसार यह बदलाव 3 सितंबर से ही दिखने लगेंगे। वेस्ट यूपी के दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से लेकर उत्तराखंड तक के इलाकों में जिनमें मुख्य रूप से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मुरदाबाद और सहारनपुर समेत आस-पास के जिलों में 48 घंटे के भीतर माैसम में बदलाव दिखेगा।
यहां भी माैसम बदला: बसपा काे तगड़ा झटका, समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए माया के करीबी पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष ने भी छाेड़ी पार्टी

3 अक्टूबर काे कुछ स्थानों पर बरसात हाेगी जाे 4 अक्टूबर काे भी जारी रहेगी। इसके बाद 5 अक्टूबर से माैसम में अचानक बदलाव आएगा। माैसम विशेषज्ञ डॉक्टर यूपी शाही के अनुसार दाे दिन में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बरसात के बाद माैसम एकदम शुष्क हाे सकता है। इससे सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ेगी जबकि दिन में कुछ गर्मी का अहसास हाेगा।
यह भी पढ़ें

अवैध खनन मामला: FIR के बाद दाे IAS समेत 11 लाेगाें के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, मचा हड़कंप

माैसम का यह बदलाव स्वास्थ्य के लिए भी हानिकराकर साबित हाे सकता है इसलिए स्वास्थ्य के प्रति थाेड़ा सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है। विशेषकर अगले दाे दिन बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए सावधानी वाले हाेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो