script

Video: सड़क पर बैठे MBBS के स्टूडेंट्स बाेले आओ डॉक्टरों से 10 रुपये जूता पॉलिश कराओ

locationसहारनपुरPublished: Sep 18, 2019 09:37:34 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

गलाेकल यूनिवर्सिटी के हैं छात्र-छात्राएं
दस दिनाें से दे रहे हैं सहारनपुर में धरना
बुधवार काे सड़क पर निकले जूता पॉलिश करने

 

mbbsstudents.jpg

mbbs

सहारनपुर। ‘सर जूता पॉलिश करा लीजिए’ सिर्फ दस रुपये लगेंगे। दस रुपये में जूता चमक जाएगा। अभी तक आपने रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानाें पर जूता पॉलिश करने वालाें काे यह कहते हुए सुना हाेगा लेकिन बुधवार काे सहारनपुर में MBBS के स्टूडेंट्स यह आवाज लगाते हुए देखे गए।
सहारनपुर (Saharanpur) के हकीकतनगर में पिछले दस दिन से धरना दे रहे एमबीबीएस (Mbbs) के स्टूडेंट्स काे जब अपनी समस्या का हल हाेता हुआ नहीं दिखा ताे उन्हाेंने जूता पॉलिश करने की ठानी। बुधवार का जूता पॉलिश करने वाला अनोखा प्रदर्शन करते हुए MBBS के इन स्टूडेंट्स ने सभी काै हैरान कर दिया। स्टूडेंट्स ने सड़क पर खड़े हाेकर कहा कि दस रुपये में जूता पॉलिश करा लीजिए ताे यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद (IMRAN MASOOD) भी इन स्टूडेंट्स के पास पहुंचे और इनसे पूरी समस्या पूछी। इमरान मसूद से पहले सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान और नगर विधायक संजय गर्ग इन स्टूडेंट्स से मिलने के लिए धरना स्थल पहुंचे थे। साेमवार काे इन स्टूडेंस ने सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही काे भी अपनी परेशानी बताई थी।
बावजूद इसके इन छात्रों काे जब उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दी ताे इन्हाेंने जूता पॉलिश करने की ठानी और बुधवार काे पॉलिश व ब्रश लेकर सड़क पर बैठ गए। कहने लगे कि आईए डॉक्टरों से जूता पॉलिश कराईए। स्टूडेंट्स ने यह भी कहा कि, लाखाें रुपये फीस देकर अब ये डॉक्टर जूता ही पॉलिश करेंगे क्याेंकि इनकी डिग्री मान्य नहीं हाेगी।
यह है मामला

दरअसल, सहारनपुर की ग्लाेकल यूनिवर्सिटी के MBBS के स्टूडेंट्स पिछले करीब दस दिनाें से धरना दे रहे हैं। इनका कहना है कि इनका कॉलेज लगातार डिबार हाे रहा है। इससे इनका भविष्य अंधकार में है। अब ये स्टूडेंट्स खुद काे किसी अन्य मेडिकल कॉलेज में स्थानानतरित कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो