scriptयूपी: यहां सात दिन से धरने पर बैठे हैं Mbbs के स्टूडेंट्स, काेई नहीं ले रहा इनकी सुध, जानिए पूरा मामला | MBBS students protest against glocal university | Patrika News

यूपी: यहां सात दिन से धरने पर बैठे हैं Mbbs के स्टूडेंट्स, काेई नहीं ले रहा इनकी सुध, जानिए पूरा मामला

locationसहारनपुरPublished: Sep 15, 2019 10:27:15 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

highlights

सात दिन से दे रहे हैं धरना
अब शुरु कर दी है भूखहड़ताल

mbbs.jpg

mbbs

सहारनपुर। ग्लाेकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं पिछले सात दिनाें से सहारनपुर में धरना दे रहे हैं। इन छात्र-छात्राओं का कहना है कि पिछले कई दिनाें से यह धरना दे रहे हैं लेकिन इनकी काेई सुनवाई नहीं हाे रही है।
यह भी पढ़ें। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने धारा 370 काे बताया नेहरू का पाप, कांग्रेस काे निर्लज्ज पार्टी और राहुल के लिए कह दी बड़ी बात

छात्र-छात्राओं से हमने बात की इन्हाेंने बताया पिछले तीन साल से लगातार इनका कॉलेज MCI की ओर से डिबार घाेषित हाे रहा है। ऐसे में इन्हे अब अपना भविष्य अधर में दिखाई दे रहा है। धरना दे रहे इन छात्र-छात्राओं का कहना है कि इन्हे किसी अन्य कॉलेज में तबादला दिया जाए ताकि इनका भविष्य बच सके। सातवे दिन अब छात्र-छात्राओं ने भूखहड़ताल शुरु कर दी है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो