scriptMehbooba Mufti Face Anger For Mandir Visit Imran Masood Face Same | महबूबा का मंदिर जाना बवाल लगा? तो पक्का इमरान मसूद की मां शाकुंभरी दर्शन की कहानी नहीं सुनी है | Patrika News

महबूबा का मंदिर जाना बवाल लगा? तो पक्का इमरान मसूद की मां शाकुंभरी दर्शन की कहानी नहीं सुनी है

locationसहारनपुरPublished: Mar 17, 2023 05:10:49 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Mehbooba Mufti: महबूबा को जिस तरह से मौलानाओं के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, कभी इमरान मसूद को भी इसी तरह की चीजें देखनी पड़ी थीं।

Imran Masood Mahbooba mufti
बसपा नेता इमरान मसूद (बायें), दांये में महबूबा मुफ्ती जलाभिषेक करते हुए
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के घाटी के एक मंदिर में जाने पर कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई है। खासतौर से मुफ्ती के शिवलिंग पर जलाभिषेक से दिक्कत है। धर्मगुरुओं ने किसी देवी-देवता की पूजा को मजहब के खिलाफ कहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.