कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की पॉश कॉलोनी अहमदबाग में दिनदहाड़े पृथ्वीपाल सिंह के घर में घुसकर इन बदमाशों ने लूट की थी। नोकर समेत परिवार के पांच व्यक्तियों को गन प्वाइंट पर लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाश घर में रखी नकदी ,जेवरात, कुछ फाइल, पासपोर्ट और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर लूटकर फरार हो गए थे।
दिनदहाड़े लूट की इस घटना से हड़कंप मच गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे थे। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह गैंग किसी बड़ी लूट की वारदात करने के इरादे से अर्टिगा और वैगन आर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर आया हुआ है। देर रात थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी व सर्विलांस टीम ने गाड़ियों का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशो की घेराबंदी की। पुलिस की गाड़ियों को देखते ही अपनी गाड़ियों से निकले करीब छह बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। अचानक बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह व एसओजी से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए। एसओजी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी करके काउंटर फायरिंग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें से तीन बदमाश भी घायल हो गए।
मौके पर अर्टिगा व वैगनआर कर समेत भारी मात्रा में असलहे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। गैंग का मास्टरमाइंड सुमित मलिक है जो पहले घंटाघर स्थित एलेक्स सिनेमा का मैनेजर था। पृथ्वीपाल सिंह उस सिनेमा के मालिक के मित्र थे, सुमित से भी उनका परिचय हो गया था। कुछ दिन पूर्व उसने यह नौकरी छोड़ दी तथा एक वैगनआर गाड़ी खरीद कर नोएडा में ओला कैब में चलाता था। उसी दौरान विकास शर्मा से उसकी मुलाकात हुई जो ओला कैब में अपनी अर्टिगा गाड़ी चलाता था। सुमित मलिक के ऊपर करीब 10 लाख का कर्ज था, उसने विकास शर्मा को बताया कि सहारनपुर के पृथ्वीपाल के पास काफी पैसा है,घर में केवल पति पत्नी रहते हैं। वहां अगर लूट की घटना की जाए तो काफी माल मिल सकता है। विकास शर्मा इसके लिए तैयार हो गया और उसने अपने गांव के अन्य चार शातिर बदमाशों को इस घटना को अंजाम देने के लिए तैयार कर लिया। घटना से करीब 15 दिन पहले वह अपने एक साथी के साथ पृथ्वीपाल के घर पर आया था। योजना के मुताबिक उक्त छह बदमाश अर्टिगा और वैगनआर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर पहुंचे तथा सब्जी मंडी के पास गाड़ियां खड़ी करके पैदल
अहमदबाग कॉलोनी में पृथ्वीपाल के घर में घुसकर लूटपाट की घटना की और गाड़ियों में सवार होकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से क़रीब 03 लाख 62 हजार रुपये व एक पर्स जिसमें करीब 2000 USD बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।