गर्भवती बहू को सास ने सिलबट्टे से पीट-पीट कर मार डाला
सहारनपुरPublished: Oct 27, 2023 10:39:20 pm
सहारनपुर की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। मामूली विवाद के बाद सास ने गर्भवती बहू को सिलबट्टे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।


स्वाति का फाइल फोटो
घटना सहारनपुर के चर्चित गांव जड़ौदा पांडा की है। मुजफ्फरनगर के गांव मराहपुर की रहने वाली स्वाति की शादी इसी जड़ौदा पांडा गांव में हुई थी। स्वाति के भाई आयुष ने बताया कि वह बहन के लिए करवा चौथ का सामान लेकर जड़ौदा पांडा गांव गया था। स्वाति और उसकी सास के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इसके बाद स्वाति की सास ने सिलबट्टे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर डालें। बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई दौड़ा लेकिन तब तक सास उसके सिर पर कई वार कर चुकी थी। आनंद-फानन में स्वाति को मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में भी चिकित्सक उसे बचा नहीं सके और स्वाति की मौत हो गई।