सहारनपुर

सभी भारतीय को राम की औलाद बताने वालों की इस मौलाना ने बोलती कर दी बंद, देखें वीडियो

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज के बयान पर मौलाना अरशद मदनी का कड़ी प्रतिक्रिया

सहारनपुरFeb 06, 2018 / 09:23 pm

Iftekhar

सहारनपुर/देवबंद. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है कि इस देश में रहने वाले सभी लोग राम की संतान हैं। यहां कोई बाबर की औलाद नहीं है। इसलिए राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा अगर यह कहते हैं कि सभी भारतीय राम की औलाद हैं तो हमें कोई एतराज नहीं है। लेकिन, वह इस बात को साबित नहीं कर पाएंगे। अगर इस मुल्क में सभी राम की औलाद हैं तो दलितों को भी राम की ही औलाद होंगे। अगर वह यह नहीं कह सकते तो उनका ऐसा कहने का क्या मतलब है । अगर वह राम की औलाद हैं और यह भी राम की औलाद हैं तो दलितों के साथ ऐसा ही मामला करें जैसा कि हर बिरादरी अपनी बिरादरी के लोगों के साथ करती है।

यह भी पढ़ेंः कार लूटने के लिए इस शख्स ने अपनया ऐसा तरीका, जानने के बाद आपकी संवेदनाएं भी हो जाएंगी खत्म

Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ मुठभेड़ से थर्राया मुजफ्फरनगर, 3 बदमाश घायल


उन्होंने सवालिया लहजे में फूछा कि दलितों को दलित क्यों कहते हैं। हरिजन क्यों कहते हैं। उनको पिछड़ा हुआ क्यों मान रखा है। उन्हें अपने कुंए से पानी क्यों नहीं पीने देते। उनको अपने मंदिरों में जाने क्यों नहीं देते। वह लोग गलत है कि इस मुल्क में बसने वाले सब राम की औलाद हैं यह बात वह अपने आप को कहते हैं कि राम की औलाद हैं और दूसरे किसी की औलाद है वह साबित नहीं कर सकते। जब सब राम की औलाद ही है तो कुछ हिंदू रह गए। दूसरे मुसलमान हो गये, तीसरे सिख्ख हो गए और चौथे क्रिश्चन बन गए तो इससे क्या फर्क पड़ता है। मैं नहीं समझता कि इसमें कोई खराब बात है।

यह भी पढ़ेंः Auto Expo 2018: नोएडा कार एक्सपो में दिखाए जाएंगे रोमांचक स्टंट

 

गिरिराज के इस बयान पर कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे। इस पर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मैं यह समझता हूं कि इलेक्शन का मामला है और इसके सिवा कुछ भी नहीं है। यह देखते कि सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या कहती है। उसके बाद इसका फैसला होगा । आज उनका ये बयान ही उनके लिए नुकसान दे होगा। ये लोग न तो इलेक्शन कमीशन को कुछ समझते हैं, न मुल्क की खुफिया एजेंसियों को कुछ समझते हैं और न ही यह लोग सुप्रीम कोर्ट को कुछ समझते हैं और वह कह रहे हैं कि कुछ भी हो मंदिर बनाएंगे तो मैं नहीं समझता कि इस मुल्क में ऐसा हो सकता है , बाकी आने वाले दिन बताएंगे ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.