scriptmurder in saharanpur one arrested | बहू की बेरहमी से हत्या करने की आरोपी सास गिरफ्तार, देखें वीडियो | Patrika News

बहू की बेरहमी से हत्या करने की आरोपी सास गिरफ्तार, देखें वीडियो

locationसहारनपुरPublished: Oct 27, 2023 11:18:42 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

कथित जादू टोना करने से रोकने पर बहू की हत्या करने वाली सास को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

police_sharanpur.jpg
हत्यारोपी सास पुलिस हिरासत में
घटना सहारनपुर के चर्चित गांव जड़ौदा पांडा की है। मुजफ्फरनगर के गांव मराहपुर की रहने वाली स्वाति की शादी इसी जड़ौदा पांडा गांव में हुई थी। स्वाति के भाई आयुष ने बताया कि वह बहन के लिए करवा चौथ का सामान लेकर जड़ौदा पांडा गांव गया था। स्वाति और उसकी सास के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इसके बाद स्वाति की सास ने सिलबट्टे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर डालें। बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई दौड़ा लेकिन तब तक सास उसके सिर पर कई वार कर चुकी थी। आनंद-फानन में स्वाति को मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में भी चिकित्सक उसे बचा नहीं सके और स्वाति की मौत हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.