scriptBreaking: Deoband में BJP सभासद कीे गोली मारकर हत्‍या, 5 दिन में दो भाजपा नेताओं का हुआ मर्डर- देखें वीडियो | Murder Of BJP Leader In Deoband | Patrika News

Breaking: Deoband में BJP सभासद कीे गोली मारकर हत्‍या, 5 दिन में दो भाजपा नेताओं का हुआ मर्डर- देखें वीडियो

locationसहारनपुरPublished: Oct 12, 2019 10:22:06 am

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

शुगर मिल में सेक्‍टर इंचार्ज थे धारा सिंह
रेलवे फाटक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात
8 अक्‍टूबर को यशपाल सिंह का हुआ था मर्डर

vlcsnap-2019-10-12-09h58m42s454.png
सहारनपुर/देवबंद। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवबंद (Deoband) में शनिवार को सुबह भाजपा (BJP) सभासद की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। दो नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। देवबंद में पांच दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 8 अक्‍टूबर को दिनदहाड़े भाजपा नेता यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। शनिवार को सुबह हुई वारदात के बाद भाजपा विधायक (BJP MLA) ने फोन पर सीओ को लताड़ लगाई। उन्‍होंने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव से पहले BJP नेता की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या, परिवार ने इन पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

पल्‍सर बाइक पर थे हमलावर

भाजपा सभासद धारा सिंह शुगर मिल में सेक्‍टर इंचार्ज थे। वह शनिवार को सुबह सीताब कॉलोनी स्थित अपने आवास से बाइक पर शुगर मिल जा रहे थे। करीब 8 बजे जब वह रेलवे स्टेशन के निकट फाटक पर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी। बताया जा रहा है क‍ि हमलावरों ने नकाब पहन रखा था। दोनों बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभासद धारा सिंह को सीएचसी देवबंद ले जाया गया, जहां से उनको रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन सभासद को लेकर नहीं गए। उनका कहना था कि सभासद की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

महिला सिपाहियों से अचानक होने लगी मारपीट, वर्दी पर पलट दिया सब्जी और रायता, देखें वीडियो

नाराज हुए भाजपा विधायक

वहीं, सूचना मिलने के बाद अस्‍पताल पहुंचे देवबंद विधायक कुंवर ब्रजेश सिंह ने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सीओ लताड़ लगाई। उन्‍होंने कहा कि पांच दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। सभासद की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्‍होंने सीओ को वहां पर आने को कहा। साथ ही उनसे कॉम्बिंग शुरू करवाने काे भी कहा। आपको बता दें क‍ि इससे पहले 8 अक्‍टूबर को देवबंद में ही दिनदहाड़े भाजपा नेता चौधरी यशपाल सिंह की हत्‍या कर दी गई थी। यशपाल सिंह भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो