scriptNikay Chunav Counting New Guideline issued by ADM Saharanpur | Nikay Chunav Counting Guideline: अस्त्र-शस्त्र पुरानी बातें अब पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे अंदर, जानिए नए नियम | Patrika News

Nikay Chunav Counting Guideline: अस्त्र-शस्त्र पुरानी बातें अब पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे अंदर, जानिए नए नियम

locationसहारनपुरPublished: May 12, 2023 09:06:35 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

Nikay Chunav Counting Guideline निकाय चुनाव काउटिंग को लेकर State Election Commission ने गाइड लाइन जारी की है। गाइलाइन के मुताबिक आप काउटिंग में अपने साथ पानी तक नहीं ले जा सकेंगे।

state_election_commison.jpg
Nikay Chunav Counting Guideline by State Election Commission
Nikay Chunav Counting Guideline निकाय चुनाव की काउटिंग को लेकर State Election Commission के निर्देशों पर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। अभी तक अस्त्र-शस्त्र और मोबाइल फोन ही अंदर ले जाने पर पाबंदी थी लेकिन अब आप पानी की बोतल तक भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे। एडीएम एफ रजनीश कुमार मिस्र की ओर जो गाइड लाइन जारी गई हैं उनमे आठ ऐसी वस्तुओं पर रोक लगा दी गई है जो हमारी दिनचर्या का हिस्सा हैं। इनमें मुख्य रूप से मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, इयर फोन पहले से शामिल था लेकिन अब पानी, जूस या फिर कोल्ड ड्रिंक की बोतल तक को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.