सहारनपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डाटा एंट्री में गड़बड़ी पर कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस

खंड शिक्षा अधिकारी का एक माह का वेतन रोका गया एफ आई आर के भी आदेश
मुख्य विकास अधिकारी ने अफसरों से कहा लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

सहारनपुरMar 16, 2021 / 06:24 pm

shivmani tyagi

Panchayat Chunav

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की फीडिंग में गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं। डाटा फीडिंग में गड़बड़ी सामने आने पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी का मार्च माह का वेतन रुकते हुए लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया है और उनके खिलाफ एफआइआर के आदेश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें

पंचायत चुनाव के लिए तैयार की जा रही दस लाख रुपये कीमत की शराब का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार

दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए मतदान कर्मियों की डाटा एंट्री हो रही है और इन दिनों इन कर्मचारियों की फीडिंग का काम तेजी से चल रहा है। अफसरों ने पहले ही फीडिंग में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए थे लेकिन जांच में सामने आया कि वास्तविक मतदानकर्मीकों को छोड़कर मतदान कर्मियों के नाम और पदनाम की डबल एंट्री की जा रही थी। इस लापरवाही के सामने आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें

Bullet पर दो युवतियों का Stunt करते वीडियो वायरल, UP Police ने काटा 11 हजार का चालान

अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ का मार्च माह का वेतन रोक दिया और लापरवाही पर उनसे जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया है। इतना ही नहीं इस डाटा फीडिंग में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों की सेवा समाप्त किए जाने का नोटिस भी जारी किया गया है और इन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश में जारी हो गए हैं।

Home / Saharanpur / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डाटा एंट्री में गड़बड़ी पर कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.