जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है और इसी के तहत योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है। अभी सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में भी प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी। प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक पूरा पैटर्न तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में 1438 प्राथमिक विद्यालयों की संख्या है और इनमें करीब 2,20,000 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिले में माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 56 है और एडिड माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 81 है जिनमें करीब एक लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नई शिक्षा नीति के तहत इन सभी स्कूलों में जो पाठ्यक्रम और पढ़ाने का तरीका है उसमें मूल चूल परिवर्तन होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा निति लागू होने से कई अच्छे परिवर्तन होंगे। इससे परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे खुद को पिछड़ा हुआ महसूस नहीॆं करेंगे। पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा पहले से और अधिक परिणाम सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के चुनाव प्रचार करने पर आयोग ने लगाई रोक
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें