विपक्ष को मौका मिला तो वो जिन्ना के नाम पर रख देंगे शाकम्भरी देवी यूनिवर्सिटी का नाम: सुरेश राणा
सहारनपुरPublished: Dec 02, 2021 11:08:03 pm
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में शाकम्भरी देवी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इस मौके पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने लोगों से कहा कि अगर विपक्ष काे वोट दी तो वो इस यूनिवर्सिटी का नाम भी जिन्ना के नाम पर रख देंगे।


मंच पर मौजूद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ
सहारनपुर. चुनाव 2022 से पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश को एक और यूनिवर्सिटी की सौगात मिल गई। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के पुवांरका ब्लाक क्षेत्र में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर जनसभा काे संबोधित करते हुए गन्ना सुरेश राणा ने लोगों से कहा कि अगर यूपी आपने विपक्ष को मौका दे दिया तो वो इस यूनिवर्सिटी का नाम भी जिन्ना के नाम पर रख देंगे।