दरअसल इन दिनों सहारनपुर में सीवरेज और केबलिंग का काम चल रहा है। जमीन के नीचे पूरे शहर में सीवर लाइन बिछाई जा रही है और केबल डाले जा रहे हैं। पुलिस लाइन के पास आधी रात को केवल डाले जा रहे थे। इसी दौरान ड्रिल मशीन मुख्य जल आपूर्ति लाइन से टकरा गई। जिससे जल आपूर्ति लाइन फट गई और आवास विकास, पुराना आवास विकास, प्रदुमन नगर समेत कई मोहल्लों की जलापूर्ति ठप हो गई।
सुबह जब लोगों को पानी नहीं मिला तो उनकी दिनचर्या प्रभावित हो गई बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हुई दोपहर तक भी जब जलापूर्ति ठीक नहीं हो सकी तो नगर निगम ने लोगों की परेशानी को देखते हुए टैंकर से पानी की सप्लाई कराई। इसके बाद लोग बाल्टियां लेकर टैंकर की ओर दौड़ पड़े। यह नजारा देखकर लोगों को एक ही दिन में पानी की अहमियत पता चल गई। कल तक जो लोग पानी को बहा रहे थे आज उन्हे जब एक-एक बाल्टी पानी लाइन में लगकर लेना पड़ा तो उन्हे पानी अहमियत पता चल गई।