बाद में पता चला कि सेल्समैन रात में ठीक से सोया नहीं था। सुबह वह जल्दी काम पर आ गया था। सेल्समैन ने बाइक से पहले एक टाटा मैजिक में डीजल भरा था। ऐसे में उसे ध्यान ही नहीं रहा कि बाइक में डीजल नहीं भरा जाता और उसने हाथ में जो नॉजेल था उसी नॉजेल से बाइक की टंकी में भी तेल भर दिया। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि डीजल से भी बाइक स्टार्ट हो गई लेकिन लेकिन कुछ ही दूर चलकर बंद हो गई। बाइक के बंद होने पर इस लापरवाही का पता चल सका। इसके बाद बाइक की टंकी से सारा डीजल निकाल गया और उसमे फिर से पेट्रोल भरा गया।
यह घटना सहारनपुर के दिल्ली रोड की है। दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट कालोनी के रहने वाले अमित कुमार सुबह के समय बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए निकले। उनकी बाइक में तेल बेहद कम था। घर से निकलते ही वह पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने बाइक में एक लीटर पेट्रोल डालने के लिए सेल्समैन से कहा। अमित के अऩुसार बच्चे स्कूल के जाने के लिए लेट हो रहे थे उन्होंने तुरंत पैसे निकाल कर दिए और जल्द पेट्रोल भर देने के लिए कहा। इस पर सेल्समैन ने डीजल वाले नॉजेल से ही बाइक में तेल भर दिया।
जब इस बात का पता चला तो पेट्रोल पंप स्टाफ इस गलती के लिए माफी मांगने लगा। बाद में बाइक की टंकी से डीजल निकालकर उसमें दोबारा से पैट्रोल भरा गया। अमित के अऩुसार सेल्समैन की इस गलती से उनके बच्चे स्कूल जाने में तो लेट हए हुए ही साथ ही बाइक को भी नुकसान हुआ है। अब अमित को अपनी बाइक की सर्विस करानी पड़ी है। मैकेनिक ने उन्हे बताया है कि ऐसा कभी नहीं होता बाइक में कभी डीजल डाल दिए जाने की घटना सामने नहीं है। यह पहला मामला है जब बाइक में डीजल भर दिया गया।