scriptप्लास्टिक बैन: दुकान पर पॉलिथीन पकड़ी गई ताे लगेगा 25 हजार का जुर्माना, जानिए पूरी खबर | Plastic ban in Saharanpur will be fined up to 25 thousand | Patrika News

प्लास्टिक बैन: दुकान पर पॉलिथीन पकड़ी गई ताे लगेगा 25 हजार का जुर्माना, जानिए पूरी खबर

locationसहारनपुरPublished: Sep 17, 2019 11:10:44 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

samart city saharanpur में लगा बैन
निगम की टीम करेगी दुकानों पर चेकिंग
5 किलाें से अधिक पॉलिथीन पर 25 हजार तक जुर्माना

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 अगस्त के बाद प्रतिबंधित पॉलीथिन बिकी, तो थानाध्यक्ष सहित इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 अगस्त के बाद प्रतिबंधित पॉलीथिन बिकी, तो थानाध्यक्ष सहित इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सहारनपुर में प्लास्टिक बैग काे पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिले काे प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कमिश्नर ने प्लास्टिक मुक्त पाेस्टर भी लांच किया है। पाेस्टर से जिले की जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापारियाें की चेकिंग हाेंगी और प्लास्टिक मिलने पर जुर्माना लगेगा।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम की सीमा ( smart city saharanpur) में पड़ने वाले दुकानदाराें के लगातार चेकिंग की जा रही है। अलग-अलग मात्रा में पॉलिथीन (plastic) पकड़े जाने पर अलग-अलग जुर्माना लगाया जा रहा है। अगर किसी दुकानदार के यहां 100 ग्राम तक पॉलिथीन (polythene) पकड़ी जाती है ताे 1000 रुपये जुर्माना है। अगर 500 ग्राम तक पॉलिथीन मिलती है ताे 2000 रुपये जुर्माना है। अगर एक किलाेग्राम तक पॉलिथीन मिलती है ताे 10 हजार रुपये जुर्माना है और अगर किसी दुकानदार के यहां पांच किलाेग्राम से अधिक पॉलिथीन मिलती है ताे 25 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो