scriptसोशल मीडिया पर डाली सांप्रदायिक पोस्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 67 अकाउंट्स ब्लॉक, 14 मामले दर्ज | police arrested one man for communal post on social media | Patrika News

सोशल मीडिया पर डाली सांप्रदायिक पोस्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 67 अकाउंट्स ब्लॉक, 14 मामले दर्ज

locationसहारनपुरPublished: Oct 21, 2019 02:33:39 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट से सावधान
धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पड़ा महंगा
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

383521-facebook-2.jpg

Youth’s Facebook id hacked and asked for money

सहारनपुर। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और सांप्रदायिक माहौल को खराब करना वाले पोस्ट के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रावई की है। इसी के तहत सहारनपुर से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने सोशल मीडिया के फेसबुक पोस्ट पर युवक ने दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत मिली और सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : VIDEO: बुर्का में वोट करने आई महिलाओं का चेहरा देखने के बाद ही मतदान की अनुमति

दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवीकला निवासी दिव्यांश नाम के युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर धर्म विशेष के लिए टिप्पणी की। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि फेसबुक पर की गई पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी। जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्ट मोबाइल फोन द्वारा किसी भी तरह की अफवाह फैलाने अथवा विरोध स्वरूप प्रतिक्रिया व्यक्त करने से बचे। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें इससे पहले यूपी डीजीपी के निर्देश पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले 67 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए हैं। यूपी पुलिस ने इस बारे में ट्वीट भा किया और कहा कि सोशल मीडिया पर सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो