scriptसहारनपुर: शराबी युवकाें ने सरेआम पुलिस काे पीटा, कई पुलिसकर्मी घायल, देखें वीडियाे | Police beat up police after drinking liquor in Sahanpur, three policem | Patrika News

सहारनपुर: शराबी युवकाें ने सरेआम पुलिस काे पीटा, कई पुलिसकर्मी घायल, देखें वीडियाे

locationसहारनपुरPublished: Sep 09, 2019 03:03:00 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

हाईलाइट्स
मेला गुघाल परिसर में शराब पीकर युवक कर रहे थे हंगामा
माैके पर पहुंचे पुलिसकर्मियाें ने राेका ताे बाेल दिया हमला
लाेहे की राेड़ से पुलिसकर्मी का सिर फाेड़ा कई घायल

police_2.jpg

saharanpur police

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सहारनपुर (smart city saharanpur) में शराबी युवकाें ने पुलिस (police) पर हमला बाेल दिया। इस हमले में तीन पुलसकर्मियाें काे गंभीर चाेटे आई जबकि अन्य कई घायल हाे गए। रात में हमलावर युवक फरार हाे गए। पुलिस ने अज्ञात युवकाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन युवकाें काे हिरासत में लिया है।
यह घटना रविवार रात की है। सहारनपुर (saharanpur) में ऐतिहासिक मेला गुघाल (mela gughal) का शुभारंभ कार्यक्रम था। यहां बीजेपी (BJP) नेताओं से लेकर डीएम (DM) एसएसपी (SSP) समेत पुलिस और प्रशासन के सीनियर अफसर (senior officer) माैजूद थे। बताया जाता है कि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियाें ने देखा कि मेला परिसर में कुछ युवक आपस में झगड़ रहे हैं।
यह देख पुलिसकर्मी माैके पर पहुंचे और झगड़ रहे युवकाें काे राेकने का प्रयास किया ताे इन युवकाें ने पुलिसकर्मियाें पर ही हमला बाेल दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी संजीव कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हाे गए। हमला हाेने पर इन्हाेंने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद भारी पुलिसफाेर्स माैके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक फरार हाे चुके थे। इस घटना का एक वीडियाे (video) भी साेशल मीडिया (social media video) पर वायरल (viral) हाे रहा है। इस वीडियाे में पहले पुलिसकर्मी युवकाें काे पकड़ते हुए दिखाई देते हैं और फिर युवकाें का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ता है।
कुतुबशेर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दाे युवकाें काे हिरासत में लिया है। दाेनाें से पूछताछ की जा रही है। हमला करने वाले सभी युवकाें काे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो