सहारनपुर

सहारनपुर में भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासिचव समेत 700 पर गंभीर आरापाें में केस दर्ज

Highlights

आम्बेडकर प्रतिमा खंडित हाेने के बाद हुआ था बवाल
सड़क पर उतरी भीड़ ने कर दिया था पुलिस पर पथराव
अब पुलिस ने 700 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

सहारनपुरSep 12, 2019 / 04:58 pm

shivmani tyagi

police

सहारनपुर। घुन्ना में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के बाद हुए बवाल में पुलिस ने 3 मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मुकदमों में 700 से अधिक को आरोपी बनाया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज इन मुकदमों में भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया समेत करीब 100 लोगों को नामजद किया गया है बाकी अज्ञात हैं।
बता दें कि साेमवार देर रात आसामाजिक तत्वों ने सहारनपुर में डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा काे खंडित कर दिया था। इस घटना से गुस्साए लाेग मंगलवार को सड़क पर उतर आए थे। विराेध कर रहे भीम आर्मी समर्थकों और भीड़ में शामिल लोगों ने जमकर बवाल किया था। बवाल कर रही भीड़ ने पुलिस के साथ-साथ शाकंभरी सिद्ध पीठ दर्शन को रहे श्रद्धालुओं पर भी पथराव कर दिया था। पुलिस ने अब पथराव करने वाले और जाम लगाने वाले 700 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की है।
ये हैं मुकदमें
मुकदमा अपराध संख्या 481/ 2019 धारा 147, 148, 323, 342 और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7

इस मुकदमे में पुलिस की ओर से विश्वास, विनोद, शिवनाथ, रोहित, मोनी, रोहित, विकास, लोकपाल, टीनू, बिट्टू, सुधीर, शैंकी, मोती, सोनी, राहुल, नीरज, मोनी, विजय, सुनील,विकास, आकाश, विकास, प्रवीण, विक्की, राकेश, सन्नी और भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया को नामजद किया गया है। ये सभी लाेग रामनगर, गाेपाल पुरा, हसनपुर, रसूलपुर, नाजिरपुरा, ज्ञानागढ़, बिशनपुरा, हकीमपुरा, चकदेवली, मढ़ के रहने वाले हैं।
मुकदमा अपराध संख्या 479/2019 धारा 295 और 427
इस मुकदमे में पुलिस की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


मुकदमा अपराध संख्या 480/2019 धारा 147, 148, 149, 333, 336, 342, 353, 323, 307, 160 और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत दर्ज किया गया है।
इस मुकदमें में नरेश, सचिन, अजय, सोमपाल, प्रमोद, प्रदीप, अनूप, राजमणि, प्रीतम, संदीप, अनूप, सचिन, भूरा, कुलदीप, अशोक, काका, मिथुन, गोतम, सोमपाल, प्रीतम,सुरेंद्र, सनी, संदीप, अमित, संगीत, अजय, तारा, अनिल, बंटी, विशाल, सचिन, सुरेंद्र, नाथी, लालू, लालू, सचिन, अमित, कुलदीप, करण, संदीप, सकी, गौतम,शीशपाल, लखन,बालकराम, आशु, जय कुमार, दिनेश, धीर सिंह, वीर सिंह, अंकित, आशु, देवेंद्र, करण, अर्जुन, राजवीर, महावीर, नीरज, नाथीराम, जल सिंह, राकेश, संजीव, कमल वालिया, मांगेराम, रघुराम, सोनू,शुभम, सोनू, रिशिपाल, नीटू, विपिन, फिरोज, कमल किशोर, भगत सिंह, इस्लाम अल्वी, विकास, सागर समेत करीब 400 व्यक्ति अज्ञात हैं जिनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ये सभी माहेश्वरी, फतेहपुर, माल्लाहेड़ी, रामनगर, घुन्ना के रहने वाले हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Saharanpur / सहारनपुर में भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासिचव समेत 700 पर गंभीर आरापाें में केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.