सहारनपुर

बसपा सुप्रीमाें के करीबी रहे हाजी इकबाल के बेटे व ग्लाेकल यूनिवर्सिटी के सचिव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Highlights

Glocal University saharanpur का है मामला
मानक अधूरे होने का आरोप बेटे वाजिद पर रिपाेर्ट
कई दिनाें से धरने पर हैं MBBS के Students

सहारनपुरSep 20, 2019 / 04:09 pm

shivmani tyagi

mbbs

सहारनपुर। पिछले कई दिनों से ग्लोकल मेडिकल कॉलेज (Glocal University saharanpur) के खिलाफ धरना दे रहे एमबीबीएस (MBBS) के स्टूडेंट्स की समस्याओं का भले ही अभी तक हल ना हुआ हाे लेकिन हाजी इकबाल की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं।
इस मामले में सहारनपुर की कोतवाली मिर्जापुर पुलिस ने पूर्व एमएलसी और कभी मायावती के नजदीकी रहे हाजी इकबाल के बेटे वाजिद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिछले कई दिनों से सहारनपुर के धरना स्थल पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं धरना दे रहे हैं। इनका कहना है कि कॉलेज के मानक पूरे नहीं हैं और लगातार कॉलेज डिबार घोषित हो रहा है। धरना दे रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि अब उनका भविष्य अधर में है। इन छात्र-छात्राओं ने किसी अन्य कॉलेज में स्विफ्ट कराए जाने की मांग की है। इसी बीच सहारनपुर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने इस पूरे मामले की जांच बेहट उप जिलाधिकारी को सौंपी थी।
उप जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार और सीएमओ बीएससाेढी की संयुक्त जांच में यह बात सामने आई है कि कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों से अधिक फीस वसूली। मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया के मानकों को भी पूरा नहीं किया। प्राथमिक जांच में इसके लिए पूरी तरह से कॉलेज प्रबंधन काे जिम्मेदार माना गया है। इस पर बेहट सीएचसी के प्रभारी डॉ नितिन की ओर से मिर्जापुर थाने में तहरीर दी गई।
इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन समिति के सचिव हाजी इकबाल के बेटे वाजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने यह कार्रवाई धारा 406 और 420 आईपीएस के तहत की है। मिर्जापुर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बेहट सीएचसी प्रभारी की तहरीर पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के सचिव के खिलाफ तहरीर आई थी और इसी तहरीर के आधार पर धारा 406 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Saharanpur / बसपा सुप्रीमाें के करीबी रहे हाजी इकबाल के बेटे व ग्लाेकल यूनिवर्सिटी के सचिव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.