scriptCorona का पहला मरीज मिलने के बाद रातभर जागी पुलिस, सब्जी मंडी में बनाए गाेले | Police wake up overnight after Corona's first case comes to light | Patrika News

Corona का पहला मरीज मिलने के बाद रातभर जागी पुलिस, सब्जी मंडी में बनाए गाेले

locationसहारनपुरPublished: Apr 04, 2020 12:40:29 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

सब्जी मंडी में नहीं हाे रहा था साेशल डिस्टेंस का पालन
एसएसपी के आदेश पर सारी रात पुलिस ने बनाए गाेले

mandi.jpg

mandi

सहारनपुर। कोरोना ( Corona ) का पहला सामने आने के बाद सहारनपुर ( Saharanpur ) में रातभर पुलिस ने जागकर सब्जी मंडी में दुकानों के सामने गाेले बनाए ताकि साेशल डिस्टेंस का पालन हाे सके।
दरअसल, यहां सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हाे रहा था। सुबह 6 से 9 बजे सब्जी खरीदने जा रहे व्यापारी और किसान भीड़ कर रहे थे और सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे थे। इससे संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ था।
यह भी पढ़ें

शामली में कोरोना के तीन नए राेगी सामने आए, मचा हड़कंप

यह बात जब एसएसपी दिनेश कुमार ( saharanpur ssp ) काे पता चला ताे उन्होंने शत प्रतिशत सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के आदेश दिए। एसएसपी के इन आदेशों के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रातभर सब्जी मंडी में दुकानों के सामने गाेले बनाए ताकि साेशल डिस्टेंस बन सके।
यह भी पढ़ें

यूपी के सहारनपुर तक पहुंचा कोरोना, 67 साल के जमाती की रिपाेर्ट आई पॉजिटिव

पुलिस की इस रातभर की मेहनत का असर शनिवार काे सुबह मंडी में देखनें काे मिला और यहां गोलों में खड़े हाेकर लोगों ने सब्जी खरीदी। यहां लाेगाें काे यह हिदायत भी दी गई कि आखिर वह खुद इस जिम्मेदारी को क्यों नहीं समझतें कि साेशल डिस्टेंस का पालन करना है।
यह भी पढ़ें

Breaking: जमात में लखनऊ गए सहारनपुर के 12 लाेग निकले कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा है यदि काेई भी व्यक्ति साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता है ताे अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लाेगाें के साथ-साथ दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गाेले बनाने से पहले की तस्वीर

यह तस्वीर सब्जी मंडी में गाेले बनाने से पहले की है। शुक्रवार सुबह सहारनपुर की सब्जी मंडी में कुछ ऐसा नजारा था। लाेग साेशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे थे। इसके बाद एसएसपी ने आदेश जारी किए और पुलिस ने यहां गाेले बनाएं ताकि साेशल डिस्टेंस का पालन हाे सके।
mandi1.jpg
गाेले बनाने के बाद की तस्वीरे

यह तस्वीर गाेला बनाने के बाद ही है। शनिवार काे सब्जी मंडी में कुछ इस तरह का नजारा था। यहां लाेग गोेले बनाए जाने के बाद लोगों ने साेशल डिस्टेंस का पालन शुरू किया और शनिवार काे सहारनपुर की सब्जी मंडी में कुछ ऐसा नजारा देखने काे मिला। यहां साेशल डिस्टेंस का पालन शुरू हाे गया।
mandi3.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो