scriptReward will increase on former BSP MLC mining mafia Haji Iqbal | पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी, कसेगा शिकंजा | Patrika News

पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी, कसेगा शिकंजा

locationसहारनपुरPublished: Jan 17, 2023 11:08:36 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

40 से अधिक आरोपों में फरार चल रहे पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक हाजी इकबाल पर 50 हजार रुपये का इनाम है।

haji_iqbal_news.jpg
हाजी इकबाल का फाइल फोटो
पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया रह चुके हाजी इकबाल पर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। हाजी इकबाल के तीनों बेटों और उनके गैंग में शामिल रिश्तेदारों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले काफी समय से हाजी इकबाल का कोई सुराग नहीं लग रहा। पुलिस लगातार इकबाल की तलाश में दबिश दे रही है। सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में मंगलवार को हाजी इकबाल के घर का सामान भी कुर्क कर लिया गया। अब इकबाल का इनाम बढ़ाने की फाइल ADG को भेजी गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.