पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी, कसेगा शिकंजा
सहारनपुरPublished: Jan 17, 2023 11:08:36 pm
40 से अधिक आरोपों में फरार चल रहे पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक हाजी इकबाल पर 50 हजार रुपये का इनाम है।


हाजी इकबाल का फाइल फोटो
पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया रह चुके हाजी इकबाल पर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। हाजी इकबाल के तीनों बेटों और उनके गैंग में शामिल रिश्तेदारों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले काफी समय से हाजी इकबाल का कोई सुराग नहीं लग रहा। पुलिस लगातार इकबाल की तलाश में दबिश दे रही है। सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में मंगलवार को हाजी इकबाल के घर का सामान भी कुर्क कर लिया गया। अब इकबाल का इनाम बढ़ाने की फाइल ADG को भेजी गई है।