scriptVideo: हाईवे पर दाैड़ रही थी यात्रियाें से भरी बस अचानक चक्कर आए और सीट से गिर गया चालक | Road accident on state higway between Saharanpur and Muzaffarnagar | Patrika News

Video: हाईवे पर दाैड़ रही थी यात्रियाें से भरी बस अचानक चक्कर आए और सीट से गिर गया चालक

locationसहारनपुरPublished: May 18, 2019 07:54:22 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

– दाैड़ती बस के चालक की अचानक बिगड़ गई हालत
– बस में सवार महिलाओं और बच्चाें समेत कई घायल
– राेडवेज ने दुर्घटना के कारणाें पर बैठाई जांच

saharanpur

road accident

सहारनपुर/देवबंद

सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही यात्रियाें से भरी बस नागल कस्बे के पास अचानक पलट गई। बताया जाता है कि, बस चालक काे चक्कर आए और वह सीट से गिर गया। इसके बाद काफी देर तक बस बगैर चालक ही दाैड़ती रही और फिर खेत में जा पलटी। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चाें समेत कई यात्री घायल हाे गए। आस-पास के लाेगाें ने पुलिस की मदद से घायल यात्रियाें काे बस से निकालकर अस्पताल भर्ती कराया। जहां से दाे यात्रियाें काे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह दुर्घटना शनिवार दाेपहर काे हुई। सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर गांवखजूर वाला के निकट यात्रियाें से भरी बस अचानक खेत में जा पलटी। इस दुर्घटना मे छह महिलाओं समेत करीब 13 लोग घायल हो गए। घायलाें काे उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकाें ने दाे घायलाें की गंभीर हालत देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ऐसे हुई दुर्घटना

मुजफ्फरनगर डिपो की इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे। यह बस जैसे ही हाईवे ब्रिज पार करने के बाद गांव खजूरवाला के पास पहुंची ताे दाैड़ती बस का चालक अचानक सीट से नीचे गिर गया। बताया जाता है कि चलती बस में चाल का ब्लडप्रेशर बेहद कम हाे जाने की वजह से ऐसा हुआ। चालक के गिरते ही बस बेकाबू हाे गई। जब बस में सवार यात्रियाें ने यह देखा ताे पूरी बस में हाहाकार मच गया। महिलाओं समेत अन्य यात्री चिल्ला पड़े। जब बस के अंदर अफरा-तफरी मची ताे बस डिसबैलेंस हाे गई और हाइवे किनारे ही खेत में जा पलटी। बस के पलटते ही कोहराम मच गया और दुर्घटना स्थल चीख पुकाराें से गूंज उठा। गनीमत रही कि रफ्तार कम हाेने की वजह से ही बस में सवार सभी यात्रियाें की जान बच गई। शाेर सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लाेग माैके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलाें काे बस से बाहर निकाला गया।
ये हुए घायल

इस दुर्घटना में देवबंद निवासी माेहम्मद शमीम उम्र 64 वर्ष व हुस्न बानो 41 वर्ष घायल हाे गए। इनके अलावा 41 वर्षीय शेखर, 10 वर्षीय श्रेया, निवासीगणइलाहाबाद, 50 वर्षीय बाला निवासी मुजफ्फरनगर, 28 वर्षीय बस चालक गुलबीर निवासी पीनना मुजफ्फरनगर, 42 वर्षीय कीर्ति सक्सेना 49 वर्षीय सुशील सक्सेना 19 वर्षीय अभिषेक सक्सेना निवासीगण धोबीघाट सहारनपुर के अलावा 50 वर्षीय सोनी, 22 वर्षीय नितिन निवासीगण फतेहपुर, 50 वर्षीय सुनीता निवासी सब्दलपुर, 45 वर्षीय मुर्शरफ निवासी नागल समेत अन्य यात्री घायल हाे गए। गंभीर रूप से घायल शमीम, व हुसनबानो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो