scriptमछलियों को दाना डालना एक व्यक्ति को पड़ गया महंगा, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा | Rs 8 lakh steal from car at Deoband | Patrika News

मछलियों को दाना डालना एक व्यक्ति को पड़ गया महंगा, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा

locationसहारनपुरPublished: Dec 11, 2017 10:39:15 am

Submitted by:

lokesh verma

देवबंद के विख्यात त्रिपुर बाला देवी मंदिर की घटना

Deoband
सहारनपुर. सुबह सवेरे मछलियों को दाना डालना देवबंद क्षेत्र के एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। वह कार लेकर मछलियों को दाना डालने पहुंचा था और कार खड़ी करके जैसे ही वह देवी कुंड पर मछलियों को दाना डालने गया तो किसी ने उसकी कार से 8 लाख रुपये उड़ा लिए। यह घटना देवबंद के विख्यात त्रिपुर बाला देवी मंदिर के प्रांगण में हुई है। यहां एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की कार से किसी ने आठ लाख रुपये चोरी कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें
गुजरात चुनाव को लेकर आजम खान ने की ये भविष्‍यवाणी, देखें वीडियो-

लालावाला गांव निवासी नरेश कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि छह दिसंबर को वह घर से कार में आठ लाख रुपये की नगदी लेकर चला था। रास्ते में वह देवीकुंड स्थित सरोवर में मछलियों को दाना डालने के लिए रुका था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने कार में रखे 8 लाख रुपये चोरी कर लिए। जब वह जीटी रोड स्थित बैंक के सामने पहुंचा तो कार में रखे पैसे गायब मिले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल पंकज त्यागी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें
देवबंद के मुफ्ती ने कहा- काली कमाई के अड्डे बने मदरसों को बंद करो, देखें वीडियो-

हालांकि पुलिस घटना वाले दिन से ही इसे संदिग्ध मानकर चल रही है। जबकि नरेश कुमार का दावा है कि वह कार में रुपये लेकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह पैसा नरेश के पास कहां से आया था यह पैसा नरेश का था या फिर ग्राहक सेवा केंद्र का था इन सभी पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नरेश जो घटना अपने साथ होना बता रहा है वह आखिर कितनी सच है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो