scriptsaharanpur court order news in hindi | ताऊ को पीट-पीटकर पागल कर देने वाले भतीजों को कोर्ट ने सुनाई सजा | Patrika News

ताऊ को पीट-पीटकर पागल कर देने वाले भतीजों को कोर्ट ने सुनाई सजा

locationसहारनपुरPublished: Nov 02, 2023 10:13:07 am

Submitted by:

Shivmani Tyagi

खेत की मेढ़ पर हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने ताऊ को इतना पीटा कि उसे पागल कर दिया। इस मामले में दस साल तक चले ट्रायल के बाद अब कोर्ट का फैसला आया है।

Court Order: मोबाइल चोरी का क्लेम नहीं देने पर लगाई दस हजार की पैनल्टी
Court Order
खेत की मेढ़ को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद ताऊ को पीट-पीट कर पागल कर देने के आरोपी को सहारनपुर की एक अदालत ने तीन वर्ष कारावास और 18 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अमित त्यागी ने इस मामले को लड़ा था। उन्होंने बताया कि घटना आज से करीब 10 साल पहले की है। मेढ़ को लेकर हुए विवाद के बाद खेत में भाई और भतीजे ने मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा। उसकी इतनी पिटाई कर दी को वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और पागल हो गया। पीड़ित के बेटे ने थाने पहुंचकर इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए FIR दर्ज कराई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.