scriptजहरीली शराब कांड के बाद अब सहारनपुर पुलिस ने पकड़ा 26 हजार लीटर मिथाईल एल्काेहल | Saharanpur police aressted two accused with 26 thousand methyl | Patrika News

जहरीली शराब कांड के बाद अब सहारनपुर पुलिस ने पकड़ा 26 हजार लीटर मिथाईल एल्काेहल

locationसहारनपुरPublished: Mar 18, 2019 11:53:14 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

गुजरात से उत्तराखंड ले जाया जा रहा था मिथाईल एक्लाेहल
सरसावा में पुलिस टीम ने चेकिंग के दाैरान पकड़ा
सहारनपुर में जहरीली शराब से हाे चुकी हैं कई माैत

saharanpur

police

सहारनपुर। सरसावा पुलिस ने चेकिंग के दाैरान एक टैंकर से करीब 26 हजार मिथाईल एल्काेहल बरामद किया है। कागजाें में यह टैंकर गुजरात से उत्तराखंड में जा रहा था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि अगर गुजरात रजिस्ट्रेशन के इस टैंकर के कागजात पर गाैर की जाए ताे पता चलता है कि यह गुजरात से एक दिन पहले चला है। इसे हरिद्वार के भगवानपुर में जाना था। एेसे में अगर कागजाें के अनुसार देखा जाए ताे इस टैंकर ने 24 घंटे में 1300 किलाेमीटर का सफर तय कर लिया है। यह अपने आप में एक हैरान कर देने वाली बात है। दरअसल काेई भी टैंकर लाेड के साथ 24 घंटे में 1300 किलाेमीटर का सफर कैसे तय कर सकता है ? इसी से साफ हाे गया कि यह पूरा मामला फर्जी है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह मिथाईल एल्काेहल कहां से आ रहा था कहां जा रहा था इसकी पूरी जांच की जा रही है। फिलहाल दाे लाेगाें काे हिरासत में लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो