इन युवकों ने स्कूल और मंदिर भी नहीं छोड़े, चोरी की वजह जानकर पुलिस भी हैरान
सहारनपुरPublished: Feb 11, 2023 11:48:03 pm
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक चोर गिरोह के दो सदस्यों के गिरफ्तार किया है। ये गिरोह नशीलें पदार्थों की खातिर स्कूल और मंदिर में भी चोरी कर लिया करता था।


पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में
सहारनपुर की कोतवाली देहात पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि दोनों नशें के आदि थे। नशीला पदार्थ खरीदने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। फरवरी माह में ही इस गिरोह ने शहर क्षेत्र में कई घटनाएं की थी। पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की तलाश कर रही थी।