जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के रहने वाले मिन्नी वालिया नाम के एक युवक ने कार पर 14 लाख रुपये का लोन कराया था। इसके बाद धोखाधड़ी करके कार को नगद में बेच दिया। इस जालसाजी से बैंक को नुकसान हुआ है। जब बैंक को इस बात का पता चला तो बैंक प्रबंधक ने पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मिन्नी वालिया के साथ सिद्धांत सिरोही पुत्र अनिल कुमार सिरोही निवासी जेजे पुरम कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - घटेगी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी, 300 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेस इस तरह किया गया खेल बैंक मैनेजर अनुज कुमार के अनुसार, मिन्नी वालिया ने सिद्धांत सिरोही के जरिये बैंक से कार का लोन कराया था। फिर कागजों में हेराफेरी करके कार को कैश लेकर बेच दिया। उन्होंने बताया कि सिद्धांत सिरोही गाड़ियों की दलाली का कार्य करता है। उसने ही आरसी से एचपी (हाई परचेज) हटाकर कार की बिक्री कराई है।
यह भी पढ़ें - बीएचयू, आईआईटी बीएचयू का साझा शोधः अब बिना ब्रेल के दृष्टिहीन चला सकेंगे कंप्यूटर खरीदते और बेचते समय बरतें सावधानी बता दें कि सहारनपुर में इससे पहले भी लोन के वाहनों को नगद में बेचे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में आप भी सावधान रहिएगा। अगर आप लोन वाले वाहन को खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं तो आपके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।